आबकारी विभाग का रिश्वतखोर बाबू जेब में रुपए ठूंसते रंगे हाथ अरेस्ट

भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश करते हुए करते हुए एंटी करप्शन टीम ने दफ्तर के एक बाबू को रंगे हाथ जेब में रुपए ठूंसते हुए गिरफ्तार किया है।

Update: 2022-12-07 15:00 GMT

मेरठ। आबकारी विभाग में खेले जा रहे भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश करते हुए करते हुए एंटी करप्शन टीम ने दफ्तर के एक बाबू को रंगे हाथ जेब में रुपए ठूंसते हुए गिरफ्तार किया है।

बुधवार को विजिलेंस टीम द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मेरठ के आबकारी विभाग में पिछले काफी समय से खेले जा रहे भ्रष्टाचार के खेल का मामला उजागर किया है।

विजिलेंस टीम ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना के मुताबिक अपना जाल फैलाया और पीड़ित को बाबू के पास रुपए देने के लिए भेजा। केमिकल लगे रुपए जैसे ही घूसखोर बाबू ने अपनी जेब में ठुंसने शुरू किए वैसे ही पहले से मोर्चा जमाए बैठी विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचारी बाबू के जब पानी से हाथ दिलवाए गए तो वह रिश्वत में रंगे हुए पाए गए। विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर बाबू राजकुमार को अपने साथ लेकर कोतवाली का रुख किया और पुलिस के हवाले कर दिया।

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। एंटी करप्शन टीम ने घूस में वसूले गए रुपए भी बाबू से बरामद किए हैं।

Tags:    

Similar News