हत्या के बाद हिंसक भीड़ ने आरोपियों के घर खेत में लगायी आग

थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद हिंसा पर उतारू भीड़ ने आरोपियों के घर में आग लगाई

Update: 2023-04-10 15:04 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद हिंसा पर उतारू भीड़ ने आरोपियों के घर में आग लगाई और फिर उनके खेतों में पहुंचकर गन्ने और गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी।

एक समुदाय के धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ की गई है। तनाव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों का पूरा परिवार गांव से फरार है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हस्तिनापुर के गांव पलड़ा में सोमवार को विशु के शव के अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय मामला एक बार फिर से हिंसक हो गया। उग्र भीड़ ने पथराव के बाद आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया और साथ ही वाहनों को भी जला दिया। बाद में खेतों में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसल में भी आग लगा दी।

आग की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया गया है कि उग्र भीड़ को देखकर आरोपियों का पूरा परिवार गांव से फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि हालात को देखते हुए गांव में पीएसी और आरएएफ को भी बुलाया गया है। तनाव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में रविवार शाम बाइक सवार दो हमलावरों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विशु की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसे फौरन ही मवाना सीएचसी ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने शव को मवाना हस्तिनापुर रोड पर स्थित तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी दूसरे समुदाय के हैं और होली पर भी मामूली बात पर झगड़ा हुआ था और तभी से रंजिश चल रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News