कचहरी में शादी के लिए पहुंची हिंदू युवती को लेकर बवाल- मुस्लिम युवक..
लखनऊ में उसकी गुमशुदगी को लेकर तहरीर भी दी गई थी।;
फर्रुखाबाद। मुस्लिम युवक हिंदू युवती को नकाब में लेकर शादी के लिए जब कचहरी पहुंचा तो मामले को लेकर बड़ा बवाल हो गया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नकाब में आई लड़की और उसके साथ आए लोगों को घेर लिया। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने लड़की के साथ आए युवक को जमकर पीटा। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए लड़की को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य सभी लोग मौके से फरार हो गए।
दरअसल एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को नकाब पहनाकर उसके साथ अदालती शादी करने के लिए कचहरी में पहुंचा था। मुस्लिम युवक के परिजनों ने हिंदू लड़की को बड़े ही गोपनीय तरीके से कचहरी में भेजा था, जिससे किसी तरह का कोई हंगामा नहीं हो सके।
लेकिन एक वकील के चेंबर में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जब लड़की अधिकारी के सामने शादी के लिए पेश होने को जा रही थी तो मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ताओं ने जेएनवी रोड के निकट बाईक पर जा रही लड़की और उसके साथ आए लोगों को घेर लिया।
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने लड़की के साथ शादी करने के लिए आए युवक को जमकर पीटा। विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारियों ने कोतवाली में पहुंचकर हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन करने को लेकर तहरीर दी और बताया मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को जबरन नकाब पहनाकर कचहरी में ले गया था।
लखनऊ की रहने वाली हिंदू लड़की नर्सिंग का कोर्स कर चुकी है। कचहरी में एक वकील के चेंबर में अदालती शादी के अनुबंध पर हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के हस्ताक्षर हुए।
हिरासत में ली गई लड़की के परिजनों से जब पुलिस द्वारा संपर्क किया गया तो पता चला कि लड़की कानपुर जाने की बात कह कर अपने घर से निकली थी और लापता हो गई थी।
खोजबीन के बाद जब लड़की का पता नहीं लगा तो लखनऊ में उसकी गुमशुदगी को लेकर तहरीर भी दी गई थी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि युवती के घरवालों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है, उनके आने के बाद अब कोई कार्रवाई की जाएगी।