दसवीं का रिजल्ट जारी- 90.11% स्टूडेंट पास- यश ने किया टॉप
यश ने सबसे अधिक अंक हासिल करते हुए टॉप कैटेगरी हासिल की है।;
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड की दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 90.11% अभ्यर्थी पास हुए हैं। जालौन के रहने वाले यश ने सबसे अधिक अंक हासिल करते हुए टॉप कैटेगरी हासिल की है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
इस एग्जाम में कुल 90.11% अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिनमें से 93.87 प्रतिशत लड़कियां जबकि 86.66% लड़कों ने दसवीं की कक्षा को पास किया है।
इस हिसाब से लड़कियां पिछले सालों की तरह लड़कों के मुकाबले 7.21% अधिक पास हुई है। वर्ष 2024 में हुए दसवीं कक्षा की परीक्षा में 89.55% छात्राएं पास हुए थे।
जालौन के यश ने प्रदेश टॉप किया है, उन्हें 97.83% अंक प्राप्त हुए हैं। इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक 97.67% अंकों के साथ तीसरे दूसरे स्थान पर रहे हैं । तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की ऋतु गर्ग तथा सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता ने बाजी मारी है। इन तीनों को 97.50% अंक मिले हैं।