जागा फिलिस्तीन प्रेम-सड़क पर पेंट कर दिए इजरायली झंडे- पुलिस में हड़कंप
10 से भी ज्यादा स्थानों पर इजरायल के झंडे बनाकर पेंट कर दिए गए।;
मेरठ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में चल रहे पाकिस्तान विरोध के बीच लोगों का फिलिस्तीन प्रेम जाग उठा और उन्होंने सड़क पर इजरायल के झंडे पेंट कर दिए। पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो आनन-फानन में हरकत में आई पुलिस ने सड़क की धुलाई कराकर झंडों को साफ कराया।
जनपद मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में जब कुछ लोगों का फिलिस्तीन प्रेम जागा तो उन्होंने सड़क पर निकलने के बाद इसराइल के झंडे रास्ते में कई जगह पेंट कर दिए।
इस नजारे को देखकर सक्रिय हुए किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना सामने आने के बाद तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने आनन-फानन में सड़क की धुलाई कराकर सारे झंडों को साफ कराया। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दी गई इजरायली झंडे पेंट करने की इस घटना के अंतर्गत एक या दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा स्थानों पर इजरायल के झंडे बनाकर पेंट कर दिए गए।
यह झंडे किसने पेंट किए हैं, पुलिस को अभी तक इसकी जानकारी हाथ नहीं लग सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह उन शरारती तत्वों को तलाश कर रही है जिसने सड़क पर इजरायल के झंडे पेंट किए हैं।