हाथरस भगदड़ हादसे की अब कोर्ट में होगी सुप्रीम सुनवाई- सीजेआई ने..

चीफ जस्टिस ने इस बाबत दाखिल की गई याचिका को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।

Update: 2024-07-09 10:39 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत होने के मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस बाबत दाखिल की गई याचिका को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ के मामले में 123 लोगों की मौत की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तारीख निर्धारित कर दी है।

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया है कि उन्होंने सोमवार को हाथरस में हुए भगदड़ मामले की जांच को लेकर दाखिल की गई याचिका को सूचीबद्ध करने के निर्देश दे दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में हाथरस भगदड़ हादस को लेकर दाखिल की गई याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार को 2 जुलाई को घटना को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने और अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही के लिए कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News