न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में काम नहीं करेंगे वकील.....
न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कांत झा के खिलाफ समुचित कार्रवाई होने तक उनकी अदालत में काम नहीं करने का निर्णय लिया।
पटना, बिहार में पटना व्यवहार न्यायालय के वकीलों ने आज एक आपातकालीन बैठक कर प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कांत झा के खिलाफ समुचित कार्रवाई होने तक उनकी अदालत में काम नहीं करने का निर्णय लिया।
जिला अधिवक्ता संघ, पटना के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई संघ की आम सभा की आपातकालीन बैठक में वकीलों ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश से श्री झा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही वकीलों ने श्री झा के खिलाफ समुचित कार्रवाई होने तक उनकी अदालत में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। संघ की यह बैठक वकीलों के आवेदन पर बुलाई गई थी, जिसमें श्री झा के खिलाफ वकीलों से अभद्र व्यवहार करने एवं न्यायिक कार्यों के निष्पादन में मनमाना रवैया अपनाए जाने की शिकायत पर बुलाई गई थी।