लैंड फॉर जॉब स्कैम- लालू का दूसरा बेटा भी फंसा- तेज प्रताप को समन

राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप को पहली बार समन भेजकर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

Update: 2024-09-18 08:54 GMT

नई दिल्ली। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव अदालत की कार्यवाही की चपेट में आ गए हैं। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप को पहली बार समन भेजकर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले के मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव को समन भेज कर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

अदालत की ओर से तेज प्रताप यादव को यह समन प्रवर्तन निदेशालय की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर लिए गए संज्ञान के चलते भेजा गया है।

अदालत ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव एवं तेज प्रताप समेत सभी आठ आरोपियों को समन जारी करते हुए 7 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने को कहा है।

Tags:    

Similar News