जमानत के लिए केजरीवाल की कोशिश जारी- ट्रायल कोर्ट में लगे याचिका
अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दायर कर नियमित जमानत मांगी है।
नई दिल्ली। शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत पाने की अपनी कोशिशें को जारी रखते हुए ट्रायल कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए नियमित जमानत मांगी है।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दोबारा जेल जाने से पहले जमानत पाने की नई कोशिशें को जारी रखते हुए आज नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट में अपनी याचिका लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट से बीते दिन जोर का झटका लगने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दायर कर नियमित जमानत मांगी है।
उल्लेखनीय है कि अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए कहा था कि गिरफ्तारी के बाद उनका वजन 7 किलो घट गया है और उनके शरीर में कीटोन लेवल की मात्रा अधिक हो गई है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी के मुताबिक चिकित्सकों ने इसे गंभीर बीमारी के लक्षण बताते हुए केजरीवाल को कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी है।