6 महीने से जेल में बंद केजरीवाल को फिर लगी निराशा हाथ- अब 25 सितंबर...

अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को आगामी 25 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

Update: 2024-09-11 11:56 GMT

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पिछले 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

बुधवार को शराब नीति घोटाला से जुड़े सीबीआई के भ्रष्टाचार के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजधानी दिल्ली की राहुल एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी जमानत को लेकर आज एक बार फिर से जोर का झटका लगा है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को आगामी 25 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

3 सितंबर को अदालत ने सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्ज सीट पर संज्ञान लेकर केजरीवाल को समन जारी किया था। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपियों को जवाब दाखिल करने के लिए 11 सितंबर यानी आज तक का समय दिया था।

Tags:    

Similar News