हाईकोर्ट का केजरीवाल को झटका- 15 जुलाई तक रहना पड़ेगा जेल में

जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री को अभी 15 जुलाई तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

Update: 2024-07-10 07:12 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जोर का झटका देते हुए हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई को 15 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री को अभी 15 जुलाई तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत की ओर से दी गई जमानत को रद्द करने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई को अदालत ने आगामी 15 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। अदालत ने मामले की सुनवाई को इसलिए डाल दिया है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उसे कल देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जवाब मिला है ।

केजरीवाल के वकीलों ने इस दलील का विरोध करते हुए कहा कि कल दोपहर 1:00 बजे जांच एजेंसी को उनके द्वारा जवाब दे दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अदालत में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के अधिवक्ताओं की ओर से मंगलवार की रात 11:00 बजे जवाब की काफी उन्हें सौंपी गई है। राजू ने कहा है कि वह जवाब पर प्रत्युत्तर दाखिल करना चाहते हैं।Full View

Tags:    

Similar News