हाईकोर्ट का ED को झटका - शराब घोटाला मामले में अब इन्हें दी जमानत
शराब कारोबारी समीर महेंद्र एवं वालंटियर चनप्रीत सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में जमानत दे दी है।
नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में अब दो और आरोपियों को जमानत मिल गई है, जिसके चलते दोनों का तिहाड़ जेल से बाहर आने का रास्ता क्लियर हो गया है।।
सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करके जेल भेजे गए शराब कारोबारी समीर महेंद्र एवं वालंटियर चनप्रीत सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में जमानत दे दी है।
सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत याचिका को अपनी मंजूरी दे दी। शराब कारोबारी समीर महेंद्र एवं वालंटियर चनप्रीत सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में जमानत देने के लेकर प्रवर्तन निदेशालय को जोर का झटका लगा है।