दौरा कैंसिल- मेरठ मुजफ्फरनगर नहीं आएंगे डिप्टी चीफ मिनिस्टर

कई दिनों से अपने मनों मस्तिष्क के भीतर संजोकर रखे हुए थे।;

Update: 2025-04-23 07:00 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य जनपद मेरठ और मुजफ्फरनगर के दौरे पर नहीं आएंगे। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने अपने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे को निरस्त कर दिया है।

बुधवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं होंगे। बुधवार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर का मेरठ से मुजफ्फरनगर आना प्रस्तावित था।।

लेकिन बुधवार की सवेरे डिप्टी चीफ मिनिस्टर के दफ्तर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे के निरस्तीकरण की चिट्ठी जारी की गई है।

बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दिनदहाड़े अंजाम दिए गए आतंकी हमले के करण डिप्टी चीफ मिनिस्टर बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर नहीं आएंगे।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर का दौरा कैंसिल होने की वजह से ऐसे लोगों को जोर का झटका लगा है जो उनके जनपद दौरे के दौरान उनके साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए भाजपा में स्थापित होने के ख्वाब कई दिनों से अपने मनों मस्तिष्क के भीतर संजोकर रखे हुए थे।Full View

Tags:    

Similar News