छोटे भाई ने की बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या- परिजनों में कोहराम

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।;

Update: 2025-04-21 04:05 GMT

बेतिया, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नौरंगाबाग कोढ़ीयापट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की रात मामूली विवाद में प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफ़एसएल) की टीम मामले की जांच कर रही है। प्रदीप मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। उसका इलाज चंडीगढ़ में हो रहा था, शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News