वक्फ कानून पर हिंसा-500 लोगों ने पलायन कर स्कूल में ली शरण
इन सभी ने नदी पार मालदा के वैष्णव नगर स्थित एक स्कूल में शरण ली है।;
मुर्शिदाबाद। वक्फ कानून के विरोध के नाम पर खुलेआम लूट और हिंसा का नंगा नाच किए जाने की चपेट में आए 500 से भी ज्यादा लोग धुलियान से पलायन कर गए हैं। इन सभी ने नदी पार मालदा के एक स्कूल में शरण ली है।
रविवार को वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जनपद में शनिवार को विरोध प्रदर्शन के नाम पर अंजाम दी गई लूट और हिंसा की वारदात के अंतर्गत गाड़ियों को आग लगाने, घरों, दुकानों में तोड़फोड़ तथा लूटपाट से घबराए मुर्शिदाबाद के धुलियान से तकरीबन 500 लोग पलायन कर गए हैं।
इन सभी ने नदी पार मालदा के वैष्णव नगर स्थित एक स्कूल में शरण ली है। पलायन करके वैष्णव नगर के स्कूल में शरण लेने वाले लोगों का आरोप है कि उनके घरों में विरोध प्रदर्शन के नाम पर लूट तोड़फोड़ और आगजनी की गई है।
आरोप है कि पीने के पानी में भी जहर मिला दिया गया है, यह सभी लोग किसी तरह बीएसएफ की मदद से बचकर स्कूल तक आए हैं।