BA की फीस भरने को स्टूडेंट बना चोर- दो किराना शॉप से चुराया सरसों...
दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था फीस की रकम इकट्ठा करने के लिए;
झांसी। कॉलेज की फीस ने स्टूडेंट को चोर बनाते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे तक भिजवा दिया। बीए की फीस के लिए दो दुकानों से सरसों के तेल की चोरी करने वाला स्टूडेंट जब तक चोरी किए गए तेल को बेचकर कॉलेज की फीस भर पाता, उससे पहले ही पुलिस ने स्टूडेंट और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल बबीना के सुभाष नगर के रहने वाले धर्म प्रकाश एवं राजेश शर्मा की कस्बे में स्थित दुकान से 2 अप्रैल को बदमाशों द्वारा सरसों का तेल तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया था पीड़ितों ने 11 अप्रैल को बबीना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद चोरों की तलाश कर रही पुलिस को शनिवार की देर रात मुक्ति से सूचना मिली कि सिमर वाली के जंगल में तीन आरोपी मौजूद है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान बबीना के आरा मशीन निवासी चंदू यादव अभय अहिरवार उर्फ सिमर और ओरछा के पथरी गांव के रहने वाले बृजेंद्र वंशकार के रूप में हुई।
सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया है कि आरोपी बृजेंद्र कस्बे के एक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का स्टूडेंट है फीस में ₹3000 की कमी होने की वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था फीस की रकम इकट्ठा करने के लिए