दिनदहाड़े चली गोलियां- दुकान पर जूस पी रहे युवक के सिर में मारी गोली

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।;

Update: 2025-04-26 09:49 GMT

आगरा। बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने दिनदहाड़े गोली चलाने की घटना को अंजाम देते हुए दुकान पर जूस पी रहे युवक के सिर में गोली मार दी, गोली लगने से लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार को महानगर के सिकंदरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अंजाम दी गई गोली मारने की घटना के अंतर्गत बिचपुरी का रहने वाला मिलन नाम का युवक पैदल ही चलकर देवी राम फूड सर्किल के पास स्थित गन्ने के जूस की दुकान पर जूस पीने के लिए पहुंचा था।


ऑर्डर देने के बाद हाथ में आए गिलास से जब वह जूस पी रहा था तो उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों में से एक युवक बाइक से नीचे उतरा और पीछे से मिलन के पास पहुंचकर उसने उसके सिर में गोली मार दी।

दिनदहाड़े गोलियां चलने से इलाके में भगदड सी मच गई, घटना के समय दुकान पर जूस पी रहे अन्य लोग दहशत के मारे इधर-उधर भाग गए।


उधर गोली लगने से लहूलुहान हुआ मिलन जमीन पर गिर पड़ा, आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए घायल हुए युवक को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले गए, जहां युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा है कि पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए जो उसकी दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।Full View

Tags:    

Similar News