दिनदहाड़े BSP नेता की गोली मारकर हत्या- गुस्साई भीड़ ने पुलिस से...

कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।;

Update: 2025-04-26 10:20 GMT

फिरोजाबाद। घर से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर चार बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बसपा नेता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला भी किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हाथ से इकट्ठा हुई पब्लिक ने शव छीन लिया और पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर किसी तरह से शांत किया।


शनिवार को फिरोजाबाद के मोहम्मदाबाद के रहने वाले 52 वर्ष पप्पू कुशवाहा सवेरे के समय बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, घर से निकलकर अभी वह मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे थे कि तभी बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।

बाइक के रुकते घेराबंदी करने वाले बदमाशों ने चाकू से पप्पू कुशवाहा पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। बाइक से गिरे पप्पू के ऊपर इसी दौरान एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। हथियार से निकली गोली पप्पू की गर्दन के आर पार निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को आता हुआ देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए।


घटनास्थल पर पप्पू कुशवाहा जमीन पर लहू लुहान हालत में पड़े हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद टूंडला थानेदार अंजीत कुमार तीन गाड़ियों में 30-35 पुलिस कर्मियों के साथ सवार होकर मौके पर पहुंचे और जमीन पर पड़े पप्पू कुशवाहा के शव को गाड़ी में रखने लगे।

इसी दौरान पप्पू के परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, उस वक्त तक का पोस्टमार्टम नहीं करायेंगे।

इतना कहते ही मौके पर इकट्ठा हुई पब्लिक में पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए पप्पू कुशवाहा की लाश छीन ली, दबाव बनाने के लिए पुलिस की गाड़ियों पर भी हमला किया गया।

सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद अतिरिक्त फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।घंटे भर तक मौके पर हंगामा चलता रहा।Full View

Tags:    

Similar News