मुख्तार अंसारी पर आज गैंगस्टर मामले में अदालत सुनाएगी फैसला
बाहुबली नेता एवं माफिया मुख्तार अंसारी पर आज गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट गैंगस्टर के मामले को लेकर अपना फैसला सुनाएगी।;
लखनऊ। बाहुबली नेता एवं माफिया मुख्तार अंसारी पर आज गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट गैंगस्टर के मामले को लेकर अपना फैसला सुनाएगी।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक व बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ 2009 में हत्या के प्रयास तथा कपिल देव की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इन दोनों मुकदमों को मिलाकर 2010 में गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। 2009 में हुई कपिल देव सिंह की हत्या तथा एक अन्य हत्या के प्रयास के मामले में अदालत मुख्तार अंसारी को पहले ही बरी कर चुकी है। अब इन दोनों मुकदमों को जोड़कर बनाए गए गैंग चार्ट के तहत गैंगस्टर एक्ट के मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी।