आयुष कॉलेजों में एडमिशन की सीबीआई करेगी जांच- पूर्व मंत्री पर भी आंच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आयुष कालेजों में फर्जी तरीके से किए एडमिशन की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है।;
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में आयुष मंत्री रहे धर्म सैनी के दिल की धड़कन हाईकोर्ट की ओर से दिए गए उस आदेश के बाद तेजी से बढ़ गई है जिसमें हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आयुष कालेजों में फर्जी तरीके से किए एडमिशन की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से दिए गए आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में खुले आयुष कालेजों में फर्जीवाड़ा करते हुए किए गए दाखिलों की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी। हाईकोर्ट की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी एवं तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की भूमिका संदिग्ध मिलने पर इन दोनों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के जस्टिस राजीव सिंह ने याचिकाकर्ता डॉ ऋतु गर्ग को सशर्त जमानत देते हुए सीबीआई को यह आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि नीट की काउंसलिंग कराए बगैर आयुष कालेजों में छात्र छात्राओं को अवैध तरीके से पांच-पांच लाख रुपए में सीटे बेची गई थी। तत्कालीन आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के खिलाफ उनके निजी सचिव राजकुमार दिवाकर ने आरोप लगाया है कि आयुष में यूजी की मान्यता के लिए धर्म सिंह सैनी को 1 करोड 10 लाख और पीजी के लिए 5000000 रुपए की घूंस मिली है। सचिव का यह बयान भी अदालत में दाखिल हुआ है।