11 साल बाद जेल से बाहर आया आसाराम एकांतवास पर गया
11 साल 4 महीने बाद अदालत से अंतरिम जमानत के तौर पर फिलहाल आंशिक राहत मिली है।;
जोधपुर। रेप के मामले में हाईकोर्ट की ओर से दी गई जमानत के बाद आसाराम भगत की कोठी जोधपुर स्थित आरोग्यं हॉस्पिटल से निकलकर गांव पाल स्थित अपने आश्रम पहुंचा। जेल से बाहर आने के दौरान अस्पताल के बाहर आशाराम के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी। देर रात आश्रम पहुंचे आसाराम के स्वागत में सेवादारों ने जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद आसाराम एकांतवास पर चला गया।
राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से रेप के मामले में दी गई अंतरिम जमानत के बाद आसाराम भगत की कोठी स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल से 11 साल 4 महीने बाद निकलकर बाहर आया। जेल से निकलकर बाहर आए आसाराम के स्वागत में सेवादारों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई।
जोधपुर की जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा आसाराम हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर जेल से बाहर निकलकर अपने आश्रम पहुंचा रात 11:00 बजे आसाराम एकांतवास पर चला गया।
उल्लेखनीय है कि आसाराम के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर और राजस्थान के जोधपुर में रेप के मामले दर्ज हैं और दोनों ही मामलों में आसाराम को अदालत द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है ।
आसाराम को स्वास्थ्य कारणों की वजह से 11 साल 4 महीने बाद अदालत से अंतरिम जमानत के तौर पर फिलहाल आंशिक राहत मिली है।