लाइव~ राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लाइव~ राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लाइव~ राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
स्वस्थ बच्चे स्वस्थ और सशक्त भारत की नींव हैं। कुपोषण के खिलाफ जंग का शुभारंभ उप्र में आज 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत 'बाल सुपोषण उत्सव' मनाकर किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 1, 2019
उद्देश्य है, कुपोषण से लड़ने के लिए सबको जागरूक करना
आइये,सरकार के साथ मिल कुपोषण के अभिशाप से लड़ें।#PoshanMaah2019 pic.twitter.com/K3swqHmKXn
स्वस्थ बच्चे स्वस्थ और सशक्त भारत की नींव हैं। कुपोषण के खिलाफ जंग का शुभारंभ उप्र में आज 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत 'बाल सुपोषण उत्सव' मनाकर किया। उद्देश्य है, कुपोषण से लड़ने के लिए सबको जागरूक करना आइये,सरकार के साथ मिल कुपोषण के अभिशाप से लड़ें।
आज 'बाल सुपोषण उत्सव' के अंतर्गत सामूहिक रूप से कतिपय स्वस्थ, कुपोषित बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया, इसके साथ ही गोदभराई एवं अन्नप्राशन जैसी सामुदायिक गतिविधियां भी आयोजित की गयीं तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया।