करंट की चपेट में आने से युवक की मृत्यु
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक की झुलसने के कारण मृत्यु हो गई;
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के जमालपुर क्षेत्र में शुक्रवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक की झुलसने के कारण मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हसौली गांव निवासी कंचन बियार का 19 वर्षीय पुत्र आकाश आज गांव के बाहर स्थित बास काट कर घर जा रहा था। बास लेकर वह कुछ ही दूर चला कि रास्ते में उपर गुजर रही हाईटेंशन तार में हरा बास छू गया और तेज करंट से आकाश झुलस गया। जब तक लोग उसे बचाने के पहुंचे वह दम तोड़ चुका था।
वार्ता