युवाओं की बल्ले बल्ले- आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आज वर्ष 2016 में हुई आबकारी सिपाही परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है;
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आज वर्ष 2016 में हुई आबकारी सिपाही परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 6 साल बाद घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में चयनित हुए अभ्यर्थी अब फूले नहीं समा रहे हैं।
मंगलवार को आहूत की गई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक में आबकारी सिपाही परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अंतिम चयन परिणाम में 203 अभ्यर्थी अनारक्षित, 85 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति श्रेणी, 8 अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति श्रेणी एवं 109 अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के चयनित किए गए हैं। वर्ष 2016 में हुई आबकारी सिपाही परीक्षा में चयनित किए गए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 405 बताई गई है।
चयनित किए गए इन अभ्यर्थियों में 143 महिला सिपाही भी शामिल है। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह वेबसाइट पर जाकर आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 का परिणाम देखें।