नहर में बह गया युवक

नहर में दोस्तों के साथ नहाने आया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया;

Update: 2021-08-08 16:11 GMT

देवबंद। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में साखन नहर में दोस्तों के साथ नहाने आया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बसेड़ा निवासी प्रिकुंज त्यागी (22) अपने साथी विशाल त्यागी, बिट्टू त्यागी व गौरव त्यागी के साथ रविवार की शाम देवबंद की साखन नहर में नहाने आया था। चारों युवक साखन से करीब 500 मीटर बास्तम गांव की तरफ नहर के पानी में नहाने उतरे थे। अठखेलियां करते समय संतुलन बिगड़ जाने पर प्रिकुंज पानी के तेज बहाव में बह गया।

उन्होने बताया कि पहले तो उसके साथियों ने स्वयं ही पानी में प्रिकुंज की तलाश की। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था। कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले गोतोखोरों की मदद से करीब एक किमी दांयी व बांयी तरफ युवक की तलाश आरंभ कराई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बारिश के चलते अंधेरा होने पर रेसक्यू बीच ही रोकना पड़ा।

वार्ता

Tags:    

Similar News