योगी का बडा एलान- अब नहीं बढ़ेंगे डीजल पेट्रोल के दाम
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के भीतर अब डीजल एवं पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बढी महंगाई से चौतरफा बुरी तरह से परेशान पब्लिक के लिए एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के भीतर अब डीजल एवं पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। आज डीजल पेट्रोल पर उत्तर प्रदेश में वेट की दर सबसे कम है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान करते हुए कहा है कि राज्य में अब पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जनहित का ध्यान रखते हुए हमने उत्तर प्रदेश में वेट की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है और ना ही कोई अन्य कर लगाया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में भी डीजल पेट्रोल पर वेट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
उन्होंने जोनवार राजस्व संग्रह बढ़ाने के प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं।