अग्निपथ के विरोध में सड़क पर उतरे युवाओं को योगी ने की समझाने की कोशिश
काफी समय से सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा इस योजना को अपने लिए घातक मानते हुए जगह जगह हंगामा काट रहे हैं
लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समझाने की कोशिश करते हुए कहा है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आए। क्योंकि अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन को नए आयाम प्रदान करने के लिए भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी।
बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के सड़क पर उतर जाने की वजह से जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।। लगातार उठ रहे विरोध के स्वरों के बीच अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से युवाओं से कहा है कि वह किसी भी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आए। क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही उनके भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी।
उन्होंने कहा है कि मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे अग्निवीर राष्ट्रीय अमूल्य निधि होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार इन अग्निवीरों को राज्य की पुलिस एवं अन्य सेवाओं में वरीयता भी देगी।