अखिलेश के गढ़ में योगी- ऑक्सीजन प्लांट अधूरा मिलने पर जताई नाराजगी
सीएम ने मेडिकल काॅलेज में भर्ती कोरोना मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और ईलाज मिलने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इटावा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की महामारी में इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए इटावा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन प्लांट का काम अधूरा मिलने पर गहरी नाराजगी जताई और प्लांट निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएम ने मेडिकल काॅलेज में भर्ती कोरोना मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और ईलाज मिलने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच अस्पतालों में इलाज की जानकारी लेने के लिए इटावा पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर लगभग 11.15 बजे हेलीपैड पर उतरा। जहां कार से सीधे मुख्यमंत्री सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने 1000 परमिनट लीटर के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट का काम' 18 मई तक पूरा होना था। लेकिन उसके आज शनिवार तक भी पूरा ना होने पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताई और ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने इलाज के लिए भर्ती मरीजों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद विश्वविद्यालय में ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री मीडिया से बात करने के बाद गांव की तरफ निकल जाएंगे। अधिकारियों की कोशिश है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनपद के उन्हीं 5 गांव में ले जाया जाए जहां साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गई है। सैफई ब्लॉक के हेवरा गांव की साफ सफाई के लिए शुक्रवार को ही प्रशासन की ओर से 100 सफाई कर्मचारी लगाकर गांव की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई गई थी। हालात कुछ ऐसे रहे कि बीडीओ खुद ही गांव की गलियों में दौड़ लगाते दिखाई दिए। गांव की एक एक गली में कई कई सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सफाई करते हुए दिखाई दिए।