योगी सरकार के मंत्री पर ब्लेड से हमला- जानलेवा कोशिश- मचा हड़कंप
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है। यह हमला उस समय किया गया जब मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जा रहे थे।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज में इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमला करने पहुंचे शख्स को भागदौड करते हुए पकड़ लिया गया है। मंत्री के साथ यह वाकिया दोपहर के समय उस वक्त हुआ जब मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर बीजेपी प्रत्याशी द्वारा नामांकन के लिए जाने की तैयारी की जा रही थी। वहां पर मौजूद हमलावर अचानक से भीड से निकलकर मंत्री के ऊपर हमला करने के लिए उनकी तरफ बढ़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने मंत्री के ऊपर हमला करने के पहले ही घेराबंदी कर दबोच लिया। हमलावर को जहर एवं ब्लेड के साथ पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है।