ALERT- UP के 27 जिलों में 'यास तूफान' की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में आज यास तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

Update: 2021-05-24 08:19 GMT

लखनऊ। मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में आज यास तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। संबंधित जिलों के निवासियों को भी आगाह किया है कि 24 से 28 मई के बीच तूफान आने की संभावना है, इस बीच सभी लोग आसपास के मौसम पर अपनी निगाहें रखें और यथासंभव खुद भी सुरक्षित स्थान पर रहे जिससे आप सुरक्षित रह सके।

दरअसल पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठने वाले यास तूफान की चेतावनी कुछ दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। यास सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगा। हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि तूफान कितना खतनाक होगा और उसके लिए सरकार ने किस तरह से तैयारियां की है।

उत्तर प्रदेश में भी 'यास तूफान' को लेकर चेतावनी जारी की गई है। यास का सबसे ज्यादा प्रभाव यूपी के 27 जिलों में बताया जा रहा है। इस तूफान का असर सबसे ज्यादा मुरादाबाद,बिजनौर, अमरोहा, संभल,बदायूं,कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संतकबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर में देखने को मिलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा समय से ही संबंधित जिलाधिकारियों को भी तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मौसम विभाग का अनुमान है कि यास का असर 28 मई से पहले बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। यूपी के वाराणसी में आसपास के जिले के साथ-साथ गोरखपुर प्रयागराज और लखनऊ तक भी चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है। वहीं पश्चिमी यूपी में यास का असर कम देखने को मिलेगा। हालांकि तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है जहां हवा का दबाव अधिक होगा वहां पर बारिश भी अधिक होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

बात अगर इस वर्ष आने वाले मानसून की करे तो मौसम विभाग द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मानसून जल्द आ सकता है। मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि यूपी में मानसून अपने तय समय से पहले ही आ सकता। राज्य में मानसून आने की सामान्य तारीख 20 जून के आसपास है। फिलहाल इसके लिए पहले से ही सक्रिय होने के आसार लगाए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News