जेपी नड्डा की रैली के बाद महिलाओं ने उखाड़ी होर्डिंग्स

जनसभा के दौैरान लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। जिसको उतारकर हापुड़ की महिलाएं अपने-अपने घर लेकर आई।

Update: 2021-12-29 10:44 GMT

हापुड़। जहां एक ओर पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है तो वही दूसरी ओर एलपीजी के दाम में भी कोई स्थिरता नहीं हो रही है। जिसका असर अब राजनैतिक पार्टियो पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इसकी बानगी हापुड़ जिले में हुई भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी की जनसभा के बाद दिखाई दिया है।

दरअसल आपको बता दे कि जनसभा के दौैरान लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। जिसको उतारकर हापुड़ की महिलाएं अपने-अपने घर लेकर आई।वहीं महिलाओं का कहना है कि वे सिलेंडर दूसरी बार नहीं भरवा सकते इसलिए यहां से होर्डिंग्स उखाड़कर ले जा रहे है। ये लकड़ी और पोस्टर घर में खाना बनाने के काम आएगे क्योंकि उस लकड़ी से चूल्हा जलेगा। इससे साफ तौर पर सरकार अंदाजा लगा सकती है कि बीजेपी की रैली में महंगाई का असर नजर आने लगा है। साथ ही जनता होर्डिंग्स के द्वारा ही अपने चूल्हे की आग को जलाए रखने की कोशिश कर रही है।



 


Tags:    

Similar News