गन्ना मूल्य बढ़ाने की जल्द होगी घोषणा: राणा
गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है और किसान संगठनों से बातचीत के बाद इसका औपचारिक एलान जल्द कर दिया जायेगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है और किसान संगठनों से बातचीत के बाद इसका औपचारिक एलान जल्द कर दिया जायेगा।
मंत्री सुरेश राणा ने शुक्रवार को यहां लोक भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गन्ना मूल्य में वृद्धि के लिये अधिकारी स्तर पर विचार विमर्श की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। इसके बाद सभी किसान संगठनों के साथ इस सिलसिले में बातचीत की जायेगी और फिर दामों में बढोत्तरी की घोषणा कर दी जायेगी।
उन्होने कहा कि उनकी सरकार किसानों की आय बढाने के लिये उन्हे कृषि संबंधी उन्नत जानकारी समेत अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है। इसी क्रम में गन्ना किसानों काे उनकी उपज की बढ़ी हुयी कीमते जल्द मिलेंगी।
मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि योगी सरकार ने बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराया और इसके जरिये 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया गया। योगी सरकार के कार्यकाल में गन्ने का रकबा आठ लाख हेक्टेयर बढ़ा। पहले 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना की बोआई होती थी जबकि अब 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई की जा रही है। पिछले सत्र में 4289 लाख टन गन्ने की रिकॉर्ड पेराई हुई है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पराली जलाने वाले मामलों को वापस लिया जाएगा। सरकार हर हाल में किसानों के पराली मुकदमे को वापस लेगी और इस दिशा पर काम भी शुरू हो चुका है।
वार्ता