सड़क पर लड़ते लड़ते BANK में घुसा सांड-बैंक कर्मियों ने भाग कर बचाई..
बैंक के भीतर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। बैंक के सुरक्षा गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए सांड को किसी तरह बाहर का रास्ता दिखाया
उन्नाव। वर्चस्व के लिए आपस में सड़क पर जोर आजमाइश कर रहे दो सांडों में से एक सांड लड़ते लड़ते भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में घुस गया। जिससे बैंक के भीतर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। बैंक के सुरक्षा गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए सांड को किसी तरह बाहर का रास्ता दिखाया।
बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाहगंज शाखा के बाहर दो सांड आपस में वर्चस्व की जंग के लिए जोर आजमाइश कर रहे थे। सड़क पर सरेआम एक दूसरे के साथ दो दो हाथ कर रहे सांडों में से एक सांड लड़ते लड़ते भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में घुस गया। सांड को बैंक में घुसा देख वहां पर मौजूद स्टाफ एवं ग्राहकों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
लोगों ने भाग दौड़ करते हुए किसी तरह खुद को सुरक्षित किया। इसी दौरान बैंक के सुरक्षा गार्ड ने मोर्चा संभालते हुए बेहद सूझबूझ का परिचय देकर बैंक के भीतर घुसे सांड को किसी तरह मशक्कत करके बाहर निकाला। सांड के बाहर निकलने पर बैंक कर्मचारी एवं लेनदेन के सिलसिले में आए ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हरदोई में तहसील की छत पर भी दो सांड लड़ते लड़ते छत पर चढ़ गए थे इनमें से एक सांड तो सीढ़ियों से नीचे उतार लिया गया था लेकिन दूसरे सांड को उतारने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी थी।