छात्र को मिली ट्रांसपोर्ट सुविधा तो साथियों ने बंधक बनाकर पीटा

छात्र की पुलिस द्वारा कोई सहायता नहीं की गई बाद में घायल हुए छात्र ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई

Update: 2021-09-06 11:58 GMT

मेरठ। स्कूली छात्र को स्कूल प्रबंधन की ओर से ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने से क्षुब्ध हुए चार भाइयों ने छात्र को बंधक बनाते हुए जमकर पीटा। किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर पिता के साथ थाने पहुंचे छात्र की पुलिस द्वारा कोई सहायता नहीं की गई बाद में घायल हुए छात्र ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद छात्र को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

दरअसल परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडा निवासी विनय पुत्र रामस्वरूप ने अपने बच्चों का दाखिला क्षेत्र में ही स्थित एसआरएसपीएस स्कूल में कराया था। विनय द्वारा किए गए आग्रह पर प्रधानाचार्य की ओर से उसके बच्चों को ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। आज सोमवार को गांव का ही रहने वाला मिंटू भी प्रधानाचार्य के पास स्वयं को ट्रांसपोर्ट सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर मिलने के लिए गया था। लेकिन प्रधानाचार्य ने उसे ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया। बाद में घर पहुंचे मिंटू की विनय के साथ इसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि मिंटू ने अपने भाई शिवकुमार, सुधीर और मनीष के साथ मिलकर विनय के बेटे को बंधक बना लिया जिसके बाद सभी ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। जिसमें विनय का बेटा घायल हो गया। थाना स्तर पर कार्रवाई न होने से पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई। शिकायत सुन रही सीओ ऑफिस रूपाली राय ने परतापुर थाना प्रभारी नजीर अली खान को मामले की जांच करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।



Tags:    

Similar News