मोबाइल की बैटरी फटी तो चारपाई से चिपकी रह गई बच्ची-हो गया ऐसा हाल
चार्जिंग के लिए लगाई गई मोबाइल की बैटरी ने चौतरफा इस कदर कोहराम मचा दिया
बरेली। चार्जिंग के लिए लगाई गई मोबाइल की बैटरी ने चौतरफा इस कदर कोहराम मचा दिया कि आग की चपेट में आकर चारपाई पर सो रही 8 महीने की लड़की जलकर बुरी तरह से झुलस गई। अस्पताल में भर्ती कराई गई बच्ची ने दम तोड़ दिया है।
जनपद बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव पचौमी में रहने वाले सुनील कुमार कश्यप ने अपने घर पर बिजली आपूर्ति के लिए लगे सौर ऊर्जा पैनल के माध्यम से मोबाइल की बैटरी को चार्जिंग के लगा रखा था। जिस समय परिवार के लोग काम धंधे में व्यस्त थे। उसी समय चार्जिंग के लिए लगाई गई बैटरी में आग लग गई।
यह घटना हुई उस समय हुई जब सुनील कुमार किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर पर उसकी पत्नी और 2 वर्ष की बेटी नंदिनी तथा 8 महीने की नेहा घर पर मौजूद थीं। कुसुम ने दोनों बेटियों को अलग-अलग पड़ी चारपाई पर लिटा दिया और खुद शौचालय के लिए चली गई। इसी दौरान मोबाइल की बैटरी फट गई और उससे लगी आग की चपेट में प्लास्टिक से बनी चारपाई भी आ गई।
हालात ऐसे बने कि चारपाई पर सो रही आठ महीने की बच्ची नेहा चारपाई से चिपकी रह गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने सामूहिक प्रयास कर आग बुझाई और पूरी तरह से झुलसी बच्ची को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।