एक साथ जली पांच चिताएं तो आंखों से झर झर बह निकले आंसू
दिन निकलने पर जब श्मशान घाट में पांच चितायें एक साथ जली तो मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से झर-झर आंसू बह निकले।
सीतापुर। गुरु पूर्णिमा के मौके पर तेज रफ्तार ट्रक के साथ हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में मौत का शिकार हुए 5 लोगों के शव जब गांव में पहुंचे तो मरघटी सन्नाटा पसर गया और गांव भर में लोगों के घरो में चूल्हे तक नही जले। दिन निकलने पर जब श्मशान घाट में पांच चितायें एक साथ जली तो मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से झर-झर आंसू बह निकले।
संदना थाना क्षेत्र के बगुलापारा गांव में शनिवार की देर रात बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में मारे गए 5 लोगों के शव पहुंचते ही लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शुक्रवार को हुए इस सड़क हादसे में पहले ही 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि शनिवार को संतराम पुत्र केशन निवासी बगुला पारा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बाराबंकी जिले में स्थित नागेश्वर मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन होने वाली पूजा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर जैसे ही देवा थाना के गांव के करीब पहुंचा तो उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी थी। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्राली और ट्रैक्टर दोनों पलट गए थे। अचानक हुए इस हादसे से चीख पुकार मच गई थी। रविवार को भारी गमगीन माहौल के बीच जब अंतिम संस्कार के लिये श्मशान घाट पर ले जाये 5 लोगों की चितायें एक साथ जली तो मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू जर्जर बह निकले।