एक साथ जली जब 13 चिताएं तो झर झर गिरने लगे आंखों से आंसू

मृतकों के परिजनों का करुण रुदन और एक साथ इतनी जलती चिताओं को देखकर तकरीबन पूरा गांव रो पड़ा

Update: 2022-02-17 10:34 GMT

कुशीनगर। शादी समारोह में हल्दी रस्म के दौरान नाचते गाते समय कुंए का स्लैब टूटने से मरे लोगों की जब अंतिम संस्कार के लिए चिताओं को मुखाग्नि दी गई तो एक साथ 13 चितायें देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से झर झर आंसू निकलकर जमीन पर गिरने लगे। मृतकों के परिजनों का करुण रुदन और एक साथ इतनी जलती चिताओं को देखकर तकरीबन पूरा गांव रो पड़ा।

बृहस्पतिवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बुधवार की देर रात हल्दी की रस्म के समय कुएं का स्लैब टूटने से हुए हादसे में मरे सभी 13 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोपहर के समय जब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाई गई महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चियों की 13 चिताओं को मुखाग्नि दी गई तो मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई और उनकी आंखों से आंसू झर झर निकलकर जमीन पर गिरने लगे। मृतकों के परिजनों का करुण रुदन एवं एक साथ धूं-धूं करके जल रही इतनी चिताओं को देखकर पूरा गांव रो पड़ा। मृतकों के अंतिम संस्कार के समय शायद ही कोई ऐसी आंख थी, जिसके भीतर से आंसू नहीं निकल रहे थे। मौके पर जमा हुए लोग उस पल को रह रहकर कोस रहे थे जब यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ और मौत एक साथ तेरह लोगों की जिंदगी पर झपटटा मारकर ले गई।

Tags:    

Similar News