साप्ताहिक लॉकडाउन भले ही खत्म-नाइट कर्फ्यू से अभी मुक्ति नहीं
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन को सरकार की ओर से भले ही खत्म कर दिया गया है
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन को सरकार की ओर से भले ही खत्म कर दिया गया है। लेकिन रात का कर्फ्यू अभी लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक सोमवार से लेकर रविवार तक सवेरे 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कोविड-19 के नियमों के मुताबिक ही गतिविधियां जारी रखने की अनुमति होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10.00 बजे से लेकर सवेरे 6.00 बजे तक लागू रहेगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था को समाप्त करने के बाद लागू किए गए रविवार के साप्ताहिक बंदी को भी आज खत्म कर दिया गया है। अब से सभी शहरों, बाजारो, उद्योगों व कारखानों में कोविड-19 कॉल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर ही अवकाश रखा जाएगा। इस संबंध में सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले 11 अगस्त को शनिवार की बंदी खत्म करने का निर्देश सरकार की ओर से जारी किया गया था। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों तथा अन्य मंडल के अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि सरकार के निर्देशानुसार 22 अगस्त से रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी गई है और अब प्रत्येक सोमवार से रविवार तक प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक मास्क, 2 गज की दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी करने के साथ गतिविधियां शुरू किए जाने की अनुमति होगी। रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 10.00 बजे से लेकर सुबह 6.00 बजे तक लागू रहेगा।