3 फुट की बुशरा के घर शादी की तैयारियां- ढाई फुट का दूल्हा आ रहा ब्याहने
ल्हनिया बनने वाली 3 फुट की बुशरा के घर अभी से शादी की तैयारियां चल रही है
हापुड़। शहर के मोहल्ला माजिदपुरा में आगामी 7 नवंबर को होने वाली शादी अभी से ही लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है। दुल्हनिया बनने वाली 3 फुट की बुशरा के घर अभी से शादी की तैयारियां चल रही है। क्योंकि उसे ब्याहने के लिए ढाई फुट का दूल्हा जो आ रहा है।
दरअसल शहर के मोहल्ला माजिदपुरा में रहने वाली 3 फुट 2 इंच कद वाली बुशरा अब जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही है। 7 नवंबर को आयोजित होने वाले शादी समारोह के लिए परिवार के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। क्योंकि आगामी 7 नवंबर को जनपद शामली के कैराना के रहने वाले ढाई फुट के मियां अजीम उनके साथ दूल्हा बनकर निकाह करने के लिए आ रहे हैं।
इस शादी समारोह को देखने की शहरवासियों में भी उत्सुकता बनी हुई है। लिहाजा दूल्हा दुल्हन की तरह अन्य लोगों को भी 7 नवंबर की तिथि आने का बेसब्री के साथ इंतजार हो रहा है।
जहां तक इस शादी के संयोग की बात है तो कैराना के रहने वाले ढाई फुट के अजीम पिछले कई सालों से अपनी शादी को लेकर नेताओं के अलावा अफसरों के चक्कर लगा चुके हैं। अब हापुड़ में उनकी मुराद पूरी हो रही है।
बुशरा और अजीम के निकाह का मामला सेट होने के पीछे भी अजीबोगरीब कहानी है। थाने में निकाह की गुहार लगाने का वीडियो पिछले साल जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो मजीदपूरा के सभासद हाजी अयूब और उनके मित्र शाहिद मंसूरी जिन्होंने मोहल्ले में ही प्रॉपर्टी डीलिंग का दफ्तर खोला हुआ है, उनके बाहर से होकर बुशरा प्रतिदिन गुजरते हुए पढ़ने के लिए जाती थी। दोनों ने अजीम की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखी तो उनके मन में बुशरा और अजीम का निकाह कराने का विचार आया।
इस निकाह के लिए जब बुशरा के परिजनों ने अपनी मंजूरी दे दी तो दोनों बुशरा के परिवार के लोगों को लेकर अजीम के घर पहुंच गए। जहां मामला पक्का हो गया और दोनों की मंगनी और सगाई की रस्में भी पूरी हो गई। अब शादी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।