Watch Video~ 1 करोड़ की फिरौती के लिए अगवा को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन राजीव सभरवाल का आधिकारिक वक्तव्य
मेरठ । जनपद बागपत में उस वक्त खौफ का माहौल पैदा हो गया में जब बीती कल तड़के सुबह दुकान जा रहे लोहा व्यापारी आदिश जैन का अपहरण कर लिया गया । इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया और पुलिस सक्रिय हो गयी । अपहरणकर्ता ने अगवा लोहा व्यापारी के परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी,फिरौती न मिलने पर हत्या की धमकी दी।
एडीजी राजीव सभरवाल,आईजी प्रवीण कुमार ने एसपी अभिषेक सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और अगवा व्यापारी आदिश जैन की तलाश के लिए छानबीन शुरू कर दी । करीब नौ घंटे कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद लोहा व्यापारी को हरियाणा बॉर्डर के करीब रटौल गांव के पास सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि घेराबंदी की वजह से अपनी अपहरणकर्ता बदमाश लोहा व्यापारी को छोड़कर भाग निकले। बदमाशों की तलाश की जारी है।
जनपद बागपत के अपहृत लोहा व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिए जाने के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा दिया गया आधिकारिक वक्तव्य
जनपद बागपत के अपहृत लोहा व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिए जाने के संबंध में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जॉन, मेरठ द्वारा दी गई बाइट।@CMOfficeUP@Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/AchUNGjUZM
— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 26, 2020