11 सीटों पर मंगलवार को मतदान
UP में विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को वोट डाले जायेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को वोट डाले जायेंगे। इन 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिन 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें पांच स्नातक कोटे की और छह सीटें शिक्षक कोटे की हैं। मतदान के नतीजे तीन दिसम्बर को सामने आयेंगे।
आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16,लखनऊ स्नातक खंड सीट पर 24,मेरठ स्नातक खंड सीट पर 30 और वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में आगरा में 16,मुरादाबाद में 15, गोरखपुर फैजाबाद सीट में 16,लखनऊ में 11,मेरठ में 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।