कोरोना से जंग को खड़ी हुई ग्राम प्रधान-करा रही सैनिटाइजेशन

छोटी बड़ी मशीनों के माध्यम से गांव में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और गांव में सफाई अभियान चलाते हुए गली कूचों को चकाचक करते हुए चमकाये जा रहे है।

Update: 2021-05-18 09:04 GMT

गौतमबुद्ध नगर। हाल ही में पिछले दिनों संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाली ग्राम प्रधान कोरोना के खिलाफ जंग में उतर गई है। छोटी बड़ी मशीनों के माध्यम से गांव में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और गांव में सफाई अभियान चलाते हुए गली कूचों को चकाचक करते हुए चमकाये जा रहे है। 


मंगलवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्राम पंचायत चिटेहरा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नेहा पत्नी मन्नू प्रधान समाज के प्रति मिले दायित्व को निभाने के लिए गांव की गलियों में निकल पड़ी। देशभर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ रहे लोगों को देखते हुए गांव वालों का जीवन बचाने के लिए ग्राम प्रधान ने सैनिटाइजेशन के लिए स्वयं के पैसों से छोटी बड़ी स्प्रे मशीनों की व्यवस्था कराई और अपनी टीम के साथ गांव की गली कूचों का सैनिटाइजेशन कराने के लिए घर की चाहरदीवारी से बाहर निकल पड़ी। ग्राम प्रधान की देखरेख में गांव में पिछले काफी समय से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को मच्छरों तथा संक्रामक रोगों से निजात दिलाने के लिए मच्छरों के खात्में के लिये फांगिंग कराई गई है। जिससे मच्छरों की पैदावार खत्म हो गई है। ग्राम प्रधान नेहा पत्नी मन्नू प्रधान ने कहा है कि गांव वालों की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए गांव का पूरी तरह से विकास कराया जाएगा। गौरतलब है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नेहा पिछले दिनों हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अपने प्रतिद्वंदी को 631 मतों के भारी अंतर से हराकर निर्वाचित होते हुए ग्राम प्रधान बनी है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नेहा के ससुराल वाले भी कदम कदम कर उसकी हौसला अफजाई करने में लगे हुए हैं।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नेहा में काम करने का जज्बा इस कदर उत्पन्न हुआ है कि वह अपने निजी खर्चे से लगातार सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग और सफाई अभियान चलाने के अलावा कोरोना संक्रमित लोगों का जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन भी उपलब्ध करा रही हैं। गांव वाले नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Tags:    

Similar News