बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को गांव वालों ने घेरा-वापिस पडा भागना
बिजली चोरी को रोकने के लिए छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ग्रामीणों की घेराबंदी।
बाराबंकी। बिजली चोरी के मामलों को रोकने के लिए छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ग्रामीणों की घेराबंदी में फंस गई। चेकिंग किए जाने से उग्र हुए ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम के साथ जमकर अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। गांव वालों के गुस्से को देखकर विजिलेंस की टीम उल्टे पांव वापस लौट गई। अब विजिलेंस की टीम ने ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
बृहस्पतिवार को बाराबंकी जनपद के सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के मेला रायगंज गांव में बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों की अगुवाई में बिजली चोरी की धरपकड़ करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही विजिलेंस की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरू की, वैसे ही बिजली की चेकिंग से गुस्साए ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को चारों तरफ से घेर लिया।
इस दौरान बिजली अफसरों एवं कर्मियों के साथ ग्रामीणों द्वारा जमकर अभद्रता करते हुए गाली गलौज की गई। इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने जब विजिलेंस की टीम को छापामार कार्यवाही नहीं करने दी तो उग्र हुए ग्रामीणों के तेवर देखकर उनकी घेराबंदी में फंसी विजिलेंस की टीम ने गांव वालोें से आंख बचाकर कोतवाली पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के फंसे होने की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस बिजलीकर्मियोेें को वहां निकालकर बाहर आई। बाद में बिजली अधिकारियों ने गांव वालोें के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए पुलिस ने आरोपियोेेेेेें के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।