तौलिया खींचकर बनाया दोस्त का वीडियो, डाला इंस्टाग्राम पर- मुकदमा दर्ज
नहाने के लिए घुसे किशोर का बाहर निकलते ही दोस्तों ने तौलिया खींच लिया और वीडियो बनाते हुए उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया;
आगरा। बाथरूम में नहाने के लिए घुसे किशोर का बाहर निकलते ही दोस्तों ने तौलिया खींच लिया और वीडियो बनाते हुए उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। नाबालिक किशोर को जब इस मामले का पता चला तो वह अपनी मां को लेकर सीधा थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी। मुकदमा कायम होने का पता चलते ही दोनों दोस्त भूमिगत हो गए हैं।
ताजनगरी आगरा में दो युवकों ने नहाने के लिए बाथरूम में गए किशोर का बाहर निकलते ही तौलिया खींच लिया। इस दौरान दोनों युवकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में किशोर की वीडियो बना ली और उसे इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग किशोर की मां सीधे थाने पहुंची और दोनों आरोपी दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। नाबालिक की मां की शिकायत के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व उसके बेटे के दो मित्र घर पर आए थे। उनका बेटा उस समय बाथरूम में नहा रहा था, जैसे ही उनका बेटा नहाने के बाद बाथरूम से निकला तो दोनों दोस्तों ने योजना के मुताबिक उसके शरीर पर लिपटा तौलिया खींच लिया और वीडियो बना ली। इस पर नाबालिक ने एतराज भी किया। लेकिन दोस्तों ने बाद में वीडियो को डिलीट करने की बात कही। इस पर नाबालिक मान गया, लेकिन दोनों दोस्तों ने अपने घर जाकर बनाई गई वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर दी। नाबालिक को जब इस बात का पता चला तो उसने सारी बात अपनी मां को बताई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। कार्रवाई के डर से दोनों दोस्त अब घर से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।