UPTET पेपर लीक मामले के मुजफ्फरनगर से भी जुड़े हैं तार- बबलू की तलाश

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले के तार मुजफ्फरनगर और बागपत से भी जुड़े हुए मिले हैं

Update: 2021-11-30 12:28 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले के तार मुजफ्फरनगर और बागपत से भी जुड़े हुए मिले हैं। बागपत से गिरफ्तार किए गए आरोपी से की गई पूछताछ के बाद पुलिस अब मुजफ्फरनगर के अलावा बागपत के एक आरोपी नटवरलाल को तलाश कर रही है। दोनों आरोपी अलीगढ़ से संचालित किए जा रहे सॉल्वर गैंग के सदस्य बताए गए हैं। एसटीएफ ने अब दोनों नटवरलालों को दबोचने के लिए चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है।

मंगलवार को बागपत से एसटीएफ द्वारा की गई राहुल चौधरी की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में मुजफ्फरनगर के बलराम उर्फ बबलू राठी और बागपत के फिरोज का नाम भी यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में निकलकर सामने आया है। शुरुआती पूछताछ में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए राहुल चौधरी ने शामली के रवि से यूपीटीईटी का पेपर खरीदने की जानकारी दी थी। आरोपी ने बाद में यह भी बताया है कि वह किरठल रमाला निवासी फिरोज एवं मुजफ्फरनगर के बलराम उर्फ बबलू राठी के लिए काम करता है। बबलू राठी उसकी बुआ का पुत्र है। पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो पता चला कि बागपत का फिरोज और मुजफ्फरनगर का बलराम उर्फ बबलू राठी अलीगढ़ से संचालित किए जा रहे सॉल्वर गैंग के लिए काम करते हैं। परीक्षाओं से पहले दोनों नटवरलाल सेंटर पर सीधे नकल कराने की सेटिंग करते हैं। नकल का जुगाड़ फिट नहीं होने की अवस्था में सॉल्वर गैंग द्वारा सॉल्वरों को बैठाने की व्यवस्था की जाती है। छानबीन के दौरान यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए नटवरलाल के अलावा सॉल्वर गैंग के सदस्य कई परीक्षाओं में सेंधमारी कर कई लोगों को पास करा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती समेत कई परीक्षाएं करा चुकी एजेंसी के दो कर्मचारी भी इस गैंग में शामिल हैं।



Tags:    

Similar News