INNOVATION के माध्यम से निवेशकों का पंसदीदा स्थल बनने को तैयार UP: योगी

मुख्यमंत्री ने सोमवार को 'इन्वेस्ट यूपी' की उच्चस्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये निवेशकों और उद्यमियों को आश्वस्त किया ।

Update: 2020-09-21 16:57 GMT

लखनऊ निवेश के लिये उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम स्थान बताते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को एक बेहतर निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को 'इन्वेस्ट यूपी' की उच्चस्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये निवेशकों और उद्यमियों को आश्वस्त किया कि पिछले तीन सालों में उत्तर प्रदेश में जो व्यापक परिवर्तन उन्होंने महसूस किया है, आने वाले समय में इसे और बेहतर किया जाएगा। उन्होने भारत को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश के योगदान में निवेशकों और उद्यमियों से निवेश योजनाओं, सीएसआर, इनोवेशन और उद्यमशीलता के माध्यम से सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भू-उपयोग परिवर्तन के आवेदनों को 90 दिन की समय-सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करेगा। कृषि से औद्योगिक श्रेणी में भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क को घटाकर सर्किल रेट के 35 प्रतिशत की दर के स्थान पर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। बड़े भू-खण्डों पर टेलीस्कोपिक दरों को सम्मिलित करते हुए यह शुल्क मात्र 14 प्रतिशत रह जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक आस्थानों/औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों को दोहरे टैक्स के बोझ से मुक्ति मिलेगी। जिला पंचायतों द्वारा एकत्र किये गये टैक्स का न्यूनतम 60 प्रतिशत उसी औद्योगिक क्षेत्र के रख-रखाव में व्यय किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपीसीडा द्वारा मेरठ में बन्द पड़ी कताई मिल की भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे प्रारम्भ से ही इस बात के पक्षधर रहे हैं कि संवाद के माध्यम से समस्याओं के समाधान का रास्ता निकलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 'पिक एण्ड चूज' के बजाय एक पाॅलिसी निर्धारित कर समय-सीमा के अन्दर इन समस्याओं के समाधान का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन-साढ़े तीन वर्षाें में उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य बना है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के पर्सेप्शन के बारे में देश व दुनिया का संदेश बहुत स्पष्ट है। जिन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश किया है अथवा निवेश के इच्छुक हैं, वे उत्तर प्रदेश के वर्तमान सकारात्मक वातावरण से अच्छी तरह भिज्ञ भी हैं। उत्तर प्रदेश केवल एक सामान्य राज्य नहीं है। देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ ही राष्ट्रीय कुल सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश वर्तमान में 8 प्रतिशत का योगदान कर रहा है। देश की सबसे बड़ी 24 करोड़ आबादी यहां निवास करती है। यह देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है। उत्तर प्रदेश एक युवा राज्य है। हमारी लगभग 60 प्रतिशत आबादी कामकाजी और ऊर्जावान है।

Tags:    

Similar News