सीएम योगी को धमकी देने वाला यूपी STF ने मुंबई से दबोचा
आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के 112 सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप पर मैसेज
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मामले में STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच टीम द्वारा बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में,धमकी देने वाले शख्स अमीन खान को मुंबई के चुना भट्टी क्षेत्र से दबोच लिया है। मुम्बई ATS के सहयोग से STF आरोपी तक पहुंची और उस पर शिकंजा कस लिया।
बता दें कि,आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के 112 सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी भरे मैसेज में विशेष समुदाय के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को खतरा बताया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धारा - 505(1)b 506,और 507 में जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का पूरा नाम कामरान अमीन खान है तथा मुंबई 3 का रहने वाला है। आरोपी झावेरी बाजार में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। अमीन ड्रग का नशा भी करता है और उसकी उम्र 25 साल है।
FIR दर्ज करने के बाद जांच टीम STF का गठन किया गया था। जिसने आरोपी को मुंबई से दबोच लिया है। कल मुंबई न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कराकर आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह तो उसकी रिमांड के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह उसने किसी के कहने पर किया है या खुद और उसके पीछे कितने लोग हैं।