यूपी बीएड एंट्रेंस का रिजल्ट जारी-आशु टॉपर, एजाज दूसरे नंबर पर
लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा पहले नंबर पर रही है। उन्नाव की प्रज्ञा गुप्ता और गाजियाबाद की कृतिका गुप्ता क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही है।
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। घोषित किए गए रिजल्ट में लखनऊ के आशु राणा टॉपर रहे हैं। दूसरे नंबर पर कुशीनगर के एजाज अहमद तथा तीसरे पर गोरखपुर के अजय गौर ने बाजी मारी है। लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा पहले नंबर पर रही है। उन्नाव की प्रज्ञा गुप्ता और गाजियाबाद की कृतिका गुप्ता क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही है।
शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी करने से पहले मीडिया से रूबरू होते टॉपर रहे छात्र-छात्राओं की सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 59 लाख 1 हजार 305 छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके मुकाबले 53 लाख 3 हजार 457 अभ्यर्थी एंट्रेंस परीक्षा में शामिल हुए थे। बीएड प्रवेश परीक्षा इसी माह की 6 अगस्त को संपन्न कराई गई थी। कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बताया है कि पिछले वर्ष बीएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट 27 दिन के भीतर जारी हुआ था। इस बार विश्वविद्यालय ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए शिक्षकों और पूरी टीम की मेहनत के चलते इस बार केवल 20 दिनों के भीतर ही बीएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया है कि इस बार सही आंसर, गलत आंसर और माइनस मार्किंग को ध्यान में रखते हुए स्कोर कार्ड जारी किया गया है। विश्व विद्यालय की ओर से जारी की गई टॉपर्स छात्रों की 1 से 10 नंबर तक की सूची में लखनऊ के आंसू राणा, कुशीनगर के एजाज अहमद, गोरखपुर के अजय गोर, महोबा के सक्षम पटेरिया, सीतापुर के अक्षय कुमार मिश्रा, बिजनौर के उमेश कुमार, हाथरस के युवराज सिंह झांसी के शिवम चतुर्वेदी, मिर्जापुर के दिवेश कुमार पटेल और फर्रुखाबाद के राघवेंद्र सिंह शामिल रहे हैं। छात्राओं की एक से छह नंबर तक की सूची में झांसी की भावना मिश्रा, उन्नाव की प्रज्ञा गुप्ता, गाजियाबाद की रितिका गुप्ता, सहारनपुर की अनमोल चौधरी और बुलंदशहर की निधि बंसल छठे स्थान पर रही हैं।