अनियंत्रित कार ने पुलिस चौकी को जमीन सुंघाई-पीआरडी जवान की मौत

तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई सड़क पर दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी के भीतर घुस गई।

Update: 2021-11-29 10:23 GMT

सीतापुर। तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई सड़क पर दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी के भीतर घुस गई। बेलगाम हुई कार की चपेट में आकर पीआरडी जवान की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस चौकी पर मौजूद कांस्टेबल कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। कार की टक्कर से पुलिस चौकी के साथ कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

अटरिया थाने की अंबरपुर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अमित कुमार पीआरडी जवान रामविलास के साथ रविवार की देर शाम थाने से भटपुर मार्ग पर अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। थाने से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर कांस्टेबल और पीआरडी का जवान अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए। रात के तकरीबन 12.00 का समय रहा होगा कि हरदोई की तरफ से सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी के भीतर घुस गई।



इस हादसे में पुलिस चौकी के बरामदे में बैठकर ड्यूटी कर रहे पीआरडी के जवान रामविलास की मौके पर ही मौत हो गई। 42 वर्षीय रामविलास सिधौली के गनीपुर का रहने वाला था। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कांस्टेबल अमित कुमार पुलिस चौकी के भीतर गया हुआ था। जिस वजह से उसकी जान बच गई। कांस्टेबल की पुलिस चौकी के बाहर खड़ी बाइक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार की टक्कर लगने से पुलिस चौकी की दीवार का एक बड़ा हिस्सा भी टूटकर जमीन पर आ गिरा। कार का अगला हिस्सा भी टक्कर के दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। थाना अध्यक्ष अवध राज सिंह ने बताया है कि हादसे में मौत का शिकार हुए पीआरडी जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।





Tags:    

Similar News