मामा-भांजे की हत्या- बाइक सहित कुएं में फेंके शव
एक गांव में पुराने कुएं में मामा-भांजे का शव मिला है;
हमीरपुर। जनपद के थाना सुमेरपुर के एक गांव में पुराने कुएं में मामा-भांजे का शव मिला है। पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सुमेरपुरके गांव जलाला के पास दो व्यक्तियों को शव एक पुराने कुएं में मिला। इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की पहचान मयंक और विपुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वे 12 मार्च को कानपुर से हमीरपुर आये थे। पुलिस का कहना है कि मामा-भांजे की हत्या गला घोंटकर की गई है। मृतक की बहन का आरोप है कि उसने 13 मार्च को मामा-भांजे की गायब होने के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सुनवाई नहीं की।